Connect with us

news

Prabhu Samarpan Samaroh, Hisar, Haryana

Published

on

Brahma Kumaris hisar

BK Shivani Behen’s Programme at Guru Jambheshwar University

Published

on

By

Hisar (HR)- BK Shivani Behen’s Programme at Guru Jambheshwar University -​गुरु जंभेश्वर विद्यालय मे “भावात्मक भलाई एवं जीवन में खुशी” विषय पर एक सभा का आयोजन

 

हमारी की खुशी का रिमोट कंट्रोल हमारे पास है या किसी दूसरे के पास– बी० के० शिवानी बहन
हिसार 14 नवंबर, आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय हिसार द्वारा, गुरु जंभेश्वर विद्यालय हिसार के चौधरी रणजीत सिंह सभागार मे “भावात्मक भलाई एवं जीवन में खुशी ” विषय पर एक सभा का आयोजन किया गया । इस मे ब्रह्माकुमारीज़ की सुप्रसिद्ध वक्ता बी० के० शिवानी बहन जी जो ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू  से आई हुई थी ने एक विशेष बात श्रोताओं को बताई कि हमारी खुशी किस चीज में है भौतिक वस्तुओं में, भौतिक रिश्तो में या हमारे अंदर । मान लो हमें लगा की हमारे पास यह वस्तु होनी चाहिए और हमने उसे खरीद लिया या प्राप्त कर ली और उसी क्षण कोई अनहोनी बात हमारे सामने आ गई तो क्या हमें खुशी मिलेगी ? दूसरा हमारी खुशी का रिमोट कंट्रोल किसके पास है किसी दूसरे के पास या उस भौतिक वस्तु में, मान लो अभी हम खुश हैं और किसी ने हमारे बारे में कुछ कह दिया तो हमारी खुशी गायब हो जाती है इसका मतलब हमारी खुशी किसी दूसरे पर निर्भर करती है। खुशी तो हमारे अंदर होनी चाहिए जिसका एक ही अचूक साधन है “सकारात्मक सोच और दूसरों के प्रति शुभ भावना” । सभी को माफ करने की क्षमता। अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारे सभी के साथ रिश्ते मीठे और प्यारे बन जाएंगे जिससे हमें अंदरूनी तौर पर खुशी का अनुभव होगा।
शिवानी बहन जी ने एक बात की तरफ और ध्यान खिंचवाया की हमें अपने संग की तरफ भी ध्यान देना है कहते हैं ना “सत्संग तारे कुसंग डुबोए” । अपने घर में पवित्र ऊर्जा लाऐ यानी कि घर के वातावरण को सतयुगी बनाएं इसके लिए कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है पहली दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें यानी कि अध्यात्मिक तरीके से, जल्दी उठे और भारतीय संस्कृति के अनुसार दिन की शुरुआत करें, योग द्वारा, ध्यान द्वारा और रात्रि को सोने से पहले दिन का अंत भी आध्यात्मिक तरीके से करें। भौतिक वस्तुओं में अपनी खुशी मत ढूंढो अपने कर्मेंद्रियों के राजा बनो। साधनों का मालिक बनना है ना कि गुलाम। हमेशा चाहिए-चाहिए मत करो जो  है उसी में संतुष्ट रहो, तो आपकी खुशी कोई नहीं छीन सकता । दूसरा हमारे कर्म( कार्य) ऐसे होने चाहिए जो सादगी पूर्ण और प्राकृतिक हो। जिससे प्रकृति भी हमें सहयोग करेगी। हमारा व्यवहार संयम, नियम और मर्यादा पूर्वक होना चाहिए। भारतीय संस्कृति को अपनाएं जिसे सारा विश्व अपनाने को उत्सुक है ऐसे ही हमारा भारत जगतगुरु नहीं बनेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित द्वारा की गई और विश्वविद्यालय के वी० सी० प्रोफेसर बी० आर० कंबोज ने बीके शिवानी बहन को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया जिसमें बी० के० शिवानी बहन , बी० के० रमेश कुमारी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, माननीय मंत्री कमल गुप्ता, विजेंद्र सिंह, प्रोफेसर डीआर कंबोज वी० सी० जीजेयू, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभा में जीजेयू के प्रशासनिक अधिकारी, छात्र गण, मंत्री जोगीराम सिहाग, मंत्री विनोद भ्याना, प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, मेयर गौतम सरदाना, डॉक्टर दलबीर, डॉक्टर रत्ना भारती पीएमओ, मिस सोनिया जज हिसार मिस ज्योति शेरावत जज हिसार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
Continue Reading

Brahma Kumaris hisar

LIVE BK Sister Shivani | | GJU Hisar | 14th,15th Nov 2022, | Hisar

Published

on

By

LIVE 2022 New :  https://bk.ooo/tag/bk-shivani/

LIVE BK Sister Shivani | Emotional Well Being | GJU Hisar | 14 Nov2022, 10.45am | Brahmakumaris Hisar

Continue Reading

Brahma Kumaris hisar

Brahma kumaris hisar welcome Rajyogini BK Asha Didi Ji (ORC)

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Hisar