Brahma Kumaris hisar
Arrival of Haryana Chief Minister Nayab Singh Saini Ji in the Sneh Milan program at Brahma Kumaris Peace Palace, Hisar

बालसमंद रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ पीस पैलेस, हिसार सेवा केंद्र पर एक विशेष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उनके साथ हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री रणवीर गंगवा जी, नलवा से विधायक श्री रणधीर पनिहार जी, हांसी विधायक श्री विनोद भयाना जी, हिसार मेयर श्री पोपली जी, तथा हिसार ज़िला बीजेपी अध्यक्ष भी इस कार्यक्रम में पधारे।
ब्रह्माकुमारीज़ हिसार सेवा केंद्र की इंचार्ज ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रमेश बहन जी एवं ब्रह्माकुमारी अनीता बहन जी ने सभी विशिष्ट अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी अतिथि गण का सम्मान भी किया गया। इस स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने ब्रह्माकुमारीज़ संस्था द्वारा समाज के नैतिक और आध्यात्मिक उत्थान हेतु किए जा रहे सेवाकार्यों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से संस्था के अनुशासन, मूल्यनिष्ठ और जनकल्याण की भावना की प्रशंसा करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय (माउण्ट आबू) आने की इच्छा भी व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को संस्था की ओर से शुभकामनाएं दी गईं, राजयोग ध्यान के महत्व से अवगत कराया गया तथा भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु उन्हें सप्रेम निमंत्रण भी प्रदान किया गया।
Brahma Kumaris hisar
100 से अधिक सामाजिक संस्थाओं की 500 महान विभूतियों का किया सम्मान

हिसार 6 जुलाई:: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र द्वारा बालसमंद रोड स्थित ‘पीस पैलेस’ में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 100 संस्थाओं की 500 से अधिक महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रणबीर गंगवा मंत्री, हरियाणा सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रणधीर पनिहार विधायक नलवा, राजेंद्र गावडिय़ा समाजसेवी एवं उद्योगपति, नगर निगम मेयर प्रवीण पोपली तथा विजय ग्रोवर जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी.के. ई.वी. गिरीश भाई वरिष्ठ राजयोग शिक्षक और प्रेरक वक्ता थे तथा संयोजक बी.के. बीरेन्द्र भाई मुख्यालय संयोजक, समाज सेवा प्रभाग रहे। मंच का संचालन बी.के. महेश ने किया।कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट सामाजिक कार्य करने वाली कुल 500 से अधिक महान व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिसार केंद्र संचालिका बी.के. रमेश कुमारी बहन जी ने कहा कि स्वर्णिम भारत तब आएगा जब हमारी लाइफ गोल्डन होगी।
इस अवसर पर श्री रणबीर गंगवा जी ने ब्रह्माकुमारीज की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था जीने की कला सिखाने का बहुत महान कार्य कर रही है कि हम सब एक परमात्मा की संतान हैं और हम सब साथ मिलकर चलें। हम सब एक हैं।
रणधीर पनिहार जी ने कहा कि आप यहां आएंगे तो आपके विचार बदलेंगे। मैं तीन बार यहां आया और हर बार कुछ न कुछ नया सीखा और जिसे धारण करने का मैंने प्रयास किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी भी यहां आया कीजिए और अपने परिवार को भी लाया कीजिए।
प्रवीण पोपली जी ने कहा कि आध्यात्म ही एकमात्र ऐसा रास्ता है जो विपरीत परिस्थितियों में जीना सिखाता है और सुख-दुख दोनों का सामना करना तथा अपनी अवस्था को संतुलन में रखना, यह इस मार्ग से प्राप्त होता है और आप जीवन में अपनी उत्कृष्टता प्राप्त कर लेते हैं।
साथ ही मुख्य वक्ता ई.वी. गिरीश भाई जी ने समाजसेवी भाई-बहनों से कहा कि हम असहाय बच्चे को जीवन के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए तन, मन, धन का सहयोग तो देते हैं, पर किस दिशा में जाना है यह भी यदि बताएँ तो आज छोटे-छोटे बच्चे जो सुसाइड जैसी मानसिक कमजोरी का शिकार हैं, उन्हें बचा सकते हैं।
साथ ही बी.के. बीरेन्द्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज समाज सेवा प्रभाग की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा वही करता है जिसके हृदय में दया भाव होता है, करुणा होती है, एक-दूसरे को देने की भावना होती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से हिसार केंद्र संचालिका बी.के. रमेश कुमारी, बीके अनीता दीदी, डॉ. संदीप सूरी, सोमप्रकाश, डॉ. बीबी बांगा, बी.के. सावित्री दीदी आदमपुर व जितेंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।
Brahma Kumaris hisar
स्वर्णिम भारत के निर्माताओं का सम्मान समारोह | Hisar | Haryana | 06 July 2025 | 05:30 PM

स्वर्णिम भारत के निर्माताओं का सम्मान समारोह | Hisar | Haryana | 06 July 2025 | 05:30 PM
Brahma Kumaris hisar
Golden Jubilee Celebration of Brahma Kumaris Hisar with Her Excellency President Draupadi Murmu

पीस पैलेस, बालसमंद रोड, हिसार में10 मार्च 2025 को में ब्रह्माकुमारीज़, हिसार के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। साथ ही, माननीय राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी, माननीय मंत्री श्री रणबीर गंगवा जी एवं हिसार की माननीय विधायक श्रीमती सावित्री जिंदल जी ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में राजयोगी बी.के. मृत्युंजय,
कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ
• “स्पिरिचुअल एजुकेशन फॉर होलिस्टिक वेलबीइंग” पहल का शुभारंभ
• भव्य पारंपरिक संगीत एवं स्वागत-नृत्य
• दीप प्रज्वलन एवं अतिथि सम्मान समारोह
• राष्ट्रगान से आरंभ व समापन के साथ गरिमामय वातावरण
महामहिम राष्ट्रपति जी के उद्गार
1. ब्रह्माकुमारीज़ हिसार के 50 वर्षों की सेवा पर हार्दिक बधाई।
2. श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरणा लेकर नकारात्मक प्रवृत्तियों पर विजय प्राप्त करने का संदेश।
3. दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता को अभ्यास के रूप में अपनाने पर बल।
4. सामाजिक एवं राष्ट्रीय योजनाओं (पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण आदि) में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता।
5. आंतरिक शांति व समग्र स्वास्थ्य के माध्यम से समाज में स्थायी सकारात्मकता का संचार।
यदि आप इस आयोजन की समस्त झलकियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और उद्बोधन विस्तार से देखना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिए गए YouTube लिंक पर क्लिक करें:
1. राष्ट्रपति जी के उद्गार
2. आधिकारिक कार्यक्रम
3. संस्कृति कार्यक्रम
-
Brahma Kumaris hisar3 years ago
LIVE BK Sister Shivani | | GJU Hisar | 14th,15th Nov 2022, | Hisar
-
Brahma Kumaris hisar7 years ago
Live: Inauguration of Peace palace, Hisar : 05-12-2018
-
Brahma Kumaris hisar2 years ago
Health, Wellbeing and Sports: Agenda for Youth
-
Brahma Kumaris hisar4 years ago
Brahma kumaris hisar welcome Rajyogini BK Asha Didi Ji (ORC)
-
news7 years ago
Prabhu Samarpan Samaroh, Hisar, Haryana
-
news5 years ago
दिन-२:- श्रीमद भगवद गीता के अदभुत रहस्य बी.के. उषा दीदी | हिसार | 13-03-2020 6.00pm
-
news5 years ago
24th March,2020; A talk of Sister Shivani
-
Brahma Kumaris hisar6 years ago
12th to 15 March : श्रीमद् भगवद् गीता के अदभुत रहस्य ,बी.के उषा दीदी जी